वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को वाराणसी में सपरिवार गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। गंगा की दैनिक आरती में नौ अर्चकों सहित रिद्धि सिद्धि के रूप में अठारह कन्याओं ने आरती सम्पन्न करायी।
इसके पहले राष्ट्रपति कोविंद ने सपरिवार काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान भी आदित्यनाथ और राज्यपाल पटेल उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने विश्वनाथ गलियारें का भी निरीक्षण किया।
कोविंद शनिवार को रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे। राष्ट्रपति अपने तीन दिन के दौरे के दूसरे दिन रविवार को सोनभद्र में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मिर्जापुर में विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे।
Read More: BJP सरकार ने किसानों से मांगा डोडा-चूरा का हिसाब, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश