सेवा से रिटायर होने वाले कुत्तों, घोड़ों को पेंशन देगी सरकार, आम सहमति के लिए संसद में पेश किया जाएगा विधेयक | Government will give pension to dogs and horses retiring from service Bill will be introduced in parliament for consensus

सेवा से रिटायर होने वाले कुत्तों, घोड़ों को पेंशन देगी सरकार, आम सहमति के लिए संसद में पेश किया जाएगा विधेयक

सेवा से रिटायर होने वाले कुत्तों, घोड़ों को पेंशन देगी सरकार, आम सहमति के लिए संसद में पेश किया जाएगा विधेयक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : March 27, 2021/9:50 am IST

वारसॉ (पोलैंड), 27 मार्च (एपी) । पोलैंड पुलिस, बॉर्डर गार्ड और दमकल सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले अपने कुत्तों और घोड़ों को पेंशन देने की योजना बना रहह है ताकि देश की सेवा करने वालों को सेवा के बाद भी सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

Read More: रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने ड्रम बजाकर की घर पर ही होली मनाने की अपील, देखें नया अंदाज

अभी तक सेवारत कुत्तों और घोड़ों को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी देखभाल मिलनी बंद हो जाती है और उन्हें गैर सरकारी संगठनों या ऐसे लोगों को सौंप दिया जाता है जो उन्हें गोद लेना चाहते हैं।

Read More: कांग्रेस प्रत्याशी के पैसे बांटने का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत, चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की रखी मांग

सुरक्षा बलों/पुलिस के सदस्यों आदि की अपील पर गृह मंत्रालय ने एक नये कानून का प्रस्ताव रखा है जिसके तहत इन कुत्तों और घोड़ों को आधिकारिक दर्जा और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने की योजना है ताकि इनके नये मालिक उनकी देखभाल पर आने वाले मोटे खर्च से परेशान ना हों।

Read More: रायपुर में आज कुल 8 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए, अकेले गुढ़ियारी में 7 क्षेत्रों को किया गया प्रतिबंधित

गृह मंत्री मॉरिस कमिन्सकी ने प्रस्तावित कानून के मसौदे को नैतिक जिम्मेदारी बताया है, जिसे संसद से आम सहमति मिलनी चाहिए। इस विधेयक साल के अंत में संसद में पेश होना है।