एक्ट्रेस पिया के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए सोशल मीडिया पर लगाई थी गुहार | Piya Bajpai's brother passes away, pleads on social media for ventilator-equipped bed

एक्ट्रेस पिया के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए सोशल मीडिया पर लगाई थी गुहार

एक्ट्रेस पिया के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए सोशल मीडिया पर लगाई थी गुहार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: May 4, 2021 11:56 am IST

मुंबई, चार मई (भाषा) । अभिनेत्री पिया बाजपाई ने मंगलवार को कहा कि उनके भाई की मौत हो गई है। इससे कुछ देर पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने भाई को वेंटिलेटर से लैस बिस्तर पर भर्ती कराने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी।

मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम करने वाली बाजपाई ने ट्विटर पर एक जीवन रक्षक संदेश (एसओएस) पोस्ट किया था और कहा था कि उन्हें फौरन वेंटिलेटर से लैस बिस्तर की जरूरत है, क्योंकि उनका भाई ‘मर’ रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि उनका भाई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं।

Read More: लॉकडाउन में स्टेशनरी, रिपेयरिंग शॉप को मिलेगी छूट, रायपुर-दुर्ग जिले में इन सेवाओं को भी मिल सकती है छूट

27 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, “ मुझे उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के कयामगंज ब्लॉक में मदद की तत्काल जरूरत है। वेंटिलेटर से लैस एक बिस्तर चाहिए। मेरा भाई मर रहा है। कोई जानकारी हो तो मदद करें। अगर आप किसी को जानते हैं तो कृपया संपर्क करें… हम पहले से ही मुश्किल में हैं।”

करीब दो घंटे बाद, उन्होंने ट्वीट किया, “ मेरे भाई का निधन हो गया है।”

अभिनेत्री विनीत कुमार सिंह, दानिश हुसैन, फिल्मकार ओनिर और निर्माता गुनीत मोंगा समेत अन्य ने बाजपाई के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Read More:  JEE Main की मई 2021 सत्र की परीक्षा स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री …

कई दिनों से कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है। एक सरकारी बयान के मुताबिक, प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 29,912 मामले आए थे जिसके बाद कुल मामले 13.42 लाख के पार चले गए हैं। 288 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 13,447 पहुंच गई है।

 
Flowers