कुंभ मेले से लौटने वाले लोग बढ़ा सकते हैं कोरोना संक्रमण, पैदा होगा खतरा: संजय राउत | People returning from Kumbh Mela may escalate Covid-19 epidemic: Raut

कुंभ मेले से लौटने वाले लोग बढ़ा सकते हैं कोरोना संक्रमण, पैदा होगा खतरा: संजय राउत

कुंभ मेले से लौटने वाले लोग बढ़ा सकते हैं कोरोना संक्रमण, पैदा होगा खतरा: संजय राउत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: April 13, 2021 12:20 pm IST

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को यह आशंका व्यक्त की कि हरिद्वार के कुंभ मेले से लौटने वाले लोग कोविड-19 संक्रमण के संभावित वाहक बन जाएंगे, जिससे खतरा पैदा होगा। राउत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले हजारों भक्तों ने हरिद्वार में गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर पवित्र डुबकी लगाई।

Read More: इस जिले के कलेक्टर ने छिपाई कोरोना संक्रमित होने की जानकारी, सरकार ने जारी किया तबादला आदेश

राउत ने कहा, ‘‘त्योहारों और धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाना शिवसेना के लिए पीड़ादायक है, लेकिन पार्टी में लोगों के जीवन को बचाने के लिए ऐसा करने का साहस है। हमारी प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है। मेरा मानना ​​है कि कुंभ मेला से आने वाले लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को और अधिक फैला सकते हैं, जिससे तबाही होगी।’’

Read More: कोरोना फैले या लॉकडाउन हो.. प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे किसान- टिकैत

इससे पहले, दिन में पत्रकारों से बात करते हुए, मुंबई के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने कहा था कि राज्य सरकार को कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को लेकर दिशा-निर्देश तय करने होंगे, क्योंकि समारोह के दौरान कोविड​​-19 के उचित व्यवहार का पालन नहीं किया गया। कोविड-19 मामलों और इससे हुई मौतों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार तक राज्य में कोविड-19 के कुल 34,58,996 मामले आ चुके हैं, जबकि 58,245 मौतें हो चुकी हैं।

Read More: सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट, देखें आज का भाव

 
Flowers