नाइट कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस, इंडिया गेट पर एकत्र नहीं हो सकते लोग, पुलिस ने नहीं दी अनुमति | People not allowed to gather at Connaught Place, India Gate during night curfew: police

नाइट कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस, इंडिया गेट पर एकत्र नहीं हो सकते लोग, पुलिस ने नहीं दी अनुमति

नाइट कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस, इंडिया गेट पर एकत्र नहीं हो सकते लोग, पुलिस ने नहीं दी अनुमति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: December 31, 2020 11:42 am IST

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (भाषा) दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 और ब्रिटेन में सामने आये इसके नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसम्बर और एक जनवरी को लगाये गये रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने पर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी…

रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

पढ़ें- नए साल से ठीक पहले मोदी सरकार का तोहफा, EPFO खाता धारकों को ब्याज क..

दिल्ली पुलिस के पीआरओ ईश सिंघल ने कहा, ‘‘31 दिसम्बर और एक जनवरी को रात 11 बजे तक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों के एकत्र होने की अनुमति है। लेकिन रात 11 बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी।’’

पढ़ें- कांग्रेस ने दिल्ली सरकार की ‘बायो डीकम्पोजर’ पहल में घोटाले का आरोप…

सिंघल ने कहा, ‘‘केवल लाइसेंस प्राप्त परिसरों को इससे छूट दी गई है। वे अपनी लाइसेंस शर्त के साथ काम करना जारी रख सकते हैं, जिसमें पचास प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता और अन्य प्रोटोकॉल शामिल हैं।’’

पढ़ें-  Year Ender 2020 Jharkhand: 2020 बना बलात्कार के बढ़ते मामलों, कोविड.

उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि जहां तक संभव हो नए साल का जश्न अपने घरों में ही मनाये।