लखनऊ, 10 जनवरी (भाषा) क्षेत्रीय प्रचार संगठन के अन्तर्गत जिला सूचना कार्यालयों में प्रोन्नति पाकर तैनात चार अपर जिला सूचना अधिकारियों को उत्तर प्रदेश शासन ने पदावनत कर दिया गया है।
पढ़ें- साल 2011-12 सत्र तक इग्नू से प्राप्त बीटेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा वैध- AICTE
सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने छह जनवरी को चार अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके मूल पद पर पदावनत करने का आदेश जारी किया है।
पढ़ें- माड़ की झाड़ू से देश की राजधानी हो रही चकाचक, सीएम बघेल ने फूलझाडू केंद्र का लिया जायजा
शिशिर सिंह के जारी आदेश के मुताबिक बरेली में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी, फिरोजाबाद में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर को चौकीदार।
पढ़ें- अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ प्रदर्शन को देख प्र…
अपर जिला सूचना अधिकारी, मथुरा विनोद कुमार शर्मा और भदोही में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक के पद पर पदावनत किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यह फैसला किया गया है।
उड़ान ‘आईसी814’ के कैप्टन देवी शरण सेवानिवृत्त
43 mins ago