पाक संसद भवन में सांसदों के बीच गाली-गलौच, मारपीट की आई गई थी नौबत, फेंके बजट दस्तावेज, देखें वीडियो | Pakistani Parliament abuses MP, throws budget documents at each other

पाक संसद भवन में सांसदों के बीच गाली-गलौच, मारपीट की आई गई थी नौबत, फेंके बजट दस्तावेज, देखें वीडियो

पाक संसद भवन में सांसदों के बीच गाली-गलौच, मारपीट की आई गई थी नौबत, फेंके बजट दस्तावेज, देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 15, 2021/7:07 pm IST

इस्लामाबाद, (भाषा) पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक दूसरे को गालियां देते हुए आधिकारिक बजट के दस्तावेज एक दूसरे पर फेंके, जिसमें एक महिला सदस्य घायल हो गईं।

Read More News: मैराथन मीटिंग…आखिर पक क्या रहा है? 

संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में, वित्त मंत्री शौकत तारिन द्वारा शुक्रवार को पेश किये गए बजट 2021-22 पर चर्चा होनी थी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Ministers protesting with the budget copies of their own government. Jokers galore. <a href=”https://t.co/mSg2w3OXuu”>pic.twitter.com/mSg2w3OXuu</a></p>&mdash; Naila Inayat (@nailainayat) <a href=”https://twitter.com/nailainayat/status/1404787745944313861?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 15, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script> 

नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ ने बजट पर चर्चा की शुरुआत के लिये पारंपरिक भाषण देने की कोशिश की तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सदन जंग के मैदान में तब्दील हो गया और कुछ सांसद आमने-सामने आ गए और तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। अंत में बजट के दस्तावेज एक दूसरे पर फेंके गए।

Read More News: ‘मिशन-23’…निगम मंडल का पेंच…मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस निगम मंडल के पेंच को कब सुलझा पाती है?

विपक्ष पर चीखते सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता अली अवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दस्तावेज आंख पर लगने पर पीटीआई की सांसद मलिका बुखारी को उपचार दिया गया। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आईं।

Read More News: सफेद पहाड़ों के गुनहगार! ग्वालियर में रेत के बाद पत्थर माफियाओं की दहशत

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शाहबाज शरीफ ने बाद में ट्वीट किया कि सत्तारूढ़ पीटीआई फासीवादी पार्टी है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Human rights minister of Pakistan. <a href=”https://t.co/k25SKS3AO6″>pic.twitter.com/k25SKS3AO6</a></p>&mdash; Naila Inayat (@nailainayat) <a href=”https://twitter.com/nailainayat/status/1404795901365915649?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 15, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उन्होंने ट्वीट किया, ”आज पूरे देश ने अपने टीवी स्क्रीन पर देखा कि कैसे सत्ताधारी दल ने गुंडागर्दी और यहां तक कि खुलेआम गालियों का सहारा लिया। इससे पता चलता है कि इमरान खान और उनकी पूरी पार्टी नैतिक रूप से कितनी स्तरहीन … दुर्भाग्यपूर्ण!”

Read More News: भतीजे का काटा चालान तो महिला विधायक ने पुलिसकर्मी को जड़ दिया तमाचा, माफी मांगने से भी किया इंकार

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि हंगामे के लिये पीएमएल-एन जिम्मेदार है क्योंकि इसके सदस्यों में से एक ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे पीटीआई के कुछ सदस्यों को गुस्से में प्रतिक्रिया देनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पीटीआई के वरिष्ठ नेता मुस्कुराते हुए दिखे।

Read More News: अगले दो-तीन दिन के भीतर छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी