पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी | Pakistan: Bilawal Bhutto infected with corona virus

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: November 26, 2020 9:43 am IST

इस्लामाबाद, 26 नवंबर (भाषा)। पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी कोरोना वारयस से संक्रमित पाए गए हैं।पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के 32 वर्षीय अध्यक्ष और देश की दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से वह पृथक-वास में चले गए हैं।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी संविधान दिवस की ब…

बिलावल ने ट्वीट किया, “ मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और स्वयं पृथक-वास में हूं। मुझमें बीमारी के मामूली लक्षण हैं। मैं घर से काम करना जारी रखूंगा और वीडियो लिंक के माध्यम से पीपीपी स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।“

पढ़ें- सुपुर्द-ए-खाक हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मुख्यमंत…

उनके राजनीतिक सचिव जमील सूमरो के संक्रमित पाए जाने के बाद, उन्होंने बुधवार को खुद को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखने का फैसला किया था। इस बीच पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,306 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले बढ़कर 3,86,198 पहुंच गए।

पढ़ें- कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी, CM भूपेश बघेल ने ट्वी…

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीमारी के कारण 40 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। मृतक संख्या 7,843 पहुंच गई है। उसने बताया कि देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 43,963 है।

 

 
Flowers