जयपुर: भारत के लिये कुछ समय के लिये खेलने वाले और राजस्थान के लिये दो रणजी ट्राफी खिताबी जीत में योगदान देने वाले तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। छत्तीस साल के सिंह यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक क्रिकेट अकादमी चलाते हैं, उन्होंने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को लिखे पत्र के जरिये इसकी घोषणा की।
Read More: छात्र ही महिला शिक्षकों को करता था परेशान, पकड़ में न आए इसलिए ऐसे करता था फोन
सिंह 2010 में जिम्बाब्वे के में त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले वनडे में खेले थे जबकि उन्होंने दो टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में खेले जिसमें उन्होंने दो विकेट चटकाये थे। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘आरसीए, इंडियन प्रीमियर लीग और पांडिचेरी क्रिकेट संघ के लिये खेलना मेरे लिये काफी सम्मानजनक रहा। मैंने करीब 15 वर्षों तक आरसीए का हिस्सा रहा और मैंने आरसीए के अंतर्गत कई उपलब्धियां हासिल की और काफी अनुभव हासिल किया। ’’
Read More: ‘मैं नग्न नहीं हूं, चिल्लाती रही मॉडल’ छोटी ड्रेस पहने होने की वजह से प्लेन से उतारा
सिंह ने 117 प्रथम श्रेणी मैचों में 472 विकेट लिये जिसमें 28 बार पांच पांच विकेट हासिल किये। उनके नाम 79 लिस्ट ए मैच भी हैं जिसमें उन्हें 118 विकेट मिले। उन्होंने राजस्थान के लिये 2010-11 और 2011-12 सत्र में रणजी ट्राफी खिताब जीतने में भी अहम भूमिका निभायी थी।
सात्विक . चिराग मलेशिया ओपन सेमीफाइनल हारे
2 hours ago