प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं | PM calls Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and wishes him

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 7:33 am IST

देहरादून, पांच जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन पर शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानमंत्री को आभार प्रकट करते हुए धामी ने कहा, ‘‘आपकी व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है। आपके मार्गदर्शन व नेतृत्व में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड के विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिये दृढ़-संकल्पित हैं।’’

रविवार को प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले धामी ने प्रदेश की कमान ऐसे समय में संभाली है जब विधानसभा चुनावों में केवल कुछ माह का समय शेष है। उन्होंने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया है जिन्होंने प्रदेश में उपचुनाव नहीं हो पाने के संवैधानिक संकट के चलते शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।

भाषा दीप्ति मनीषा सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers