प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की, बोले-बलिदान बेकार नहीं जाएगा | PM Modi condemns killing of BJP workers in Jammu and Kashmir

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की, बोले-बलिदान बेकार नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की, बोले-बलिदान बेकार नहीं जाएगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: October 29, 2020 7:29 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि वे ऊर्जावान युवा वहां शानदार काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी।

पढ़ें- बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या, आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी ले…

मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे ऊर्जावान युवा जम्मू-कश्मीर में शानदार काम कर रहे थे। शोक की इस घड़ी में उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

पढ़ें- 1 लाख इनामी समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, लूटपाट और हत्या…

भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।” लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

पढ़ें- पार्लियामेंट में कबूल करने के बाद पलटा पाकिस्तान, व…

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मार दी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को काजीगुंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।