नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) टीका बनाने वाली प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कहा कि ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके को मंजूरी मिलना एक अच्छी खबर है। अब कंपनी को भारत में अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है।
read more: देश में मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन की स्थिति काफी गंभीर है : एनसीबी प्रमुख
ब्रिटेन ने बुधवार को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कोविड-19 टीके को इलाज में इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। इसका उत्पादन एस्ट्राजेनका कर रही है। ब्रिटेन में फाइजर/बायोटेक के टीके बाद यह दूसरा कोविड-19 टीका है जिसे इलाज में उपयोग की अनुमति मिली है।
read more: गोवा के कानून विभाग ने औषधीय इस्तेमाल के लिए गांजे की खेती करने की …
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने टीके के उत्पादन के लिए एसआईआई के साथ भी समझौता किया है। ब्रिटेन के दवा नियामक मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने पिछले हफ्ते सरकार के पास जमा कराए दवा परीक्षण के आंकड़ों का विश्लेषण कर अंतिम अनुमति प्रदान की है। एसआईआई के मुख्य कार्याधिकारी अदार पूनावाला ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह उत्साह बढ़ाने वाली खबर है। अब उसे भारतीय नियामकों से भी अंतिम अनुमति मिलने का इंततजार है।’’ एसआईआई दुनिया की सबसे बड़ी टीका विनिर्माता कंपनी है।
मनमोहन सिंह के निधन पर उद्योग जगत ने जताया शोक
34 mins ago