76 देशों को भेजी गई भारत में बनी कोरोना वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन, देश में साढ़े चार करोड़ तो विदेशों को भेजी गईं 6 करोड़ से अधिक खुराक | Over 6 crore doses of Covid-19 vaccine have been sent to 76 countries: Harsh Vardhan

76 देशों को भेजी गई भारत में बनी कोरोना वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन, देश में साढ़े चार करोड़ तो विदेशों को भेजी गईं 6 करोड़ से अधिक खुराक

76 देशों को भेजी गई भारत में बनी कोरोना वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन, देश में साढ़े चार करोड़ तो विदेशों को भेजी गईं 6 करोड़ से अधिक खुराक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: March 21, 2021 12:18 pm IST

चंडीगढ़, 21 मार्च (भाषा) । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं।
पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली एम्स …

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने टीकाकरण अभियान को ‘‘जनांदोलन’’ बनाने का भी आह्वान किया।

उन्होंने यहां सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान(सीएसआईआर-इमटेक) में संवाददताओं से कहा, ‘‘ इस देश में लोगों को आज सुबह तक कोविड-19 की करीब साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं। छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं।’’
पढ़ें- किसानों, गरीबों, मजदूरों की मदद में सबसे आगे है छत्…

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी (भजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने टीकाकरण अभियान को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया है।’’

जीव विज्ञान के क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्द्धन ने इमटेक बायो इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया जो हैदराबाद के अटल इनक्यूबेशन सेंटर का विस्तार है।

मंत्री ने कहा, ‘‘… विज्ञान में कई लंबित मुद्दों का हल करने की संभावना है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र के हों। जब मैं सीएआईआर की प्रयोगशालाओं में या अन्य जगहों पर विज्ञान गतिविधियों को देखता हूं तो मुझे तसल्ली हो जाती है कि विज्ञान में संभावना है ।’’
पढ़ें- सीएम भूपेश ने दी किसानों को सौगात, किसान न्याय योजन…

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वैज्ञानिक बिरादरी से कहा है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान काफी अनुभव हासिल किया । उन्होंने इस मौके पर आगे बढ़कर हमारी काफी मदद की। उन्हें इस (कोरोना वायरस) जैसी किसी भी अनजान चीज के लिए तैयार रहना चाहिए जो शायद भविष्य में सामने आये।’’

 
Flowers