जम्मू, 13 दिसंबर (भाषा) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात खोल दिया गया है जबकि पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड रविवार को लगातार छठे दिन बंद रही।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह से जम्मू से श्रीनगर की ओर यातायात चल रहा है। यातायात सुचारू रूप से जारी है लेकिन घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की आवाजाही धीमी है। कोहरे ने सुबह के समय जम्मू क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों को अपनी चपेट में लिया हुआ था।’’
ये भी पढ़ें- कांग्रेस संगठन की बैठक शुरू, अधूरी जिला कार्यकारिणी को जल्द पूरा कर…
जवाहर टनल के पास शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को नौ इंच बर्फबारी हुई थी और रामबन तथा बनिहाल के बीच बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन होने से शनिवार को राजमार्ग बंद करना पड़ा।
बहरहाल एजेंसियों ने बाद में श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने वाले एक तरफ के यातायात के लिए राजमार्ग को साफ कर दिया था।
ये भी पढ़ें- IED की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट घायल, रेस्क…
पीर की गली और आसपास के इलाकों में हाल ही में भारी बर्फबारी के बाद आठ दिसंबर को मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।
कर्नाटक में जालसाजों ने ईडी अधिकारी बन 30 लाख रुपये…
11 hours ago