समुद्र में नौका पलटने से एक की मौत, छह लापता | One killed, six missing after boat capsizes at sea

समुद्र में नौका पलटने से एक की मौत, छह लापता

समुद्र में नौका पलटने से एक की मौत, छह लापता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: May 16, 2021 6:54 am IST

मेंगलुरु, 16 मई (भाषा) मेंगलुरु के तट से 10 समुद्री मील दूर एक पोत के रखरखाव में मदद दे रही नौका पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए।

मेंगलुरु बंदरगाह से 17 किलोमीटर दूर स्थित एकल बिंदु नौकाबंध केंद्र पर रखरखाव का काम करने के लिए शुक्रवार को बंदरगाह से निकली नौका में नौ लोग सवार थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को तट पर लौटते वक्त नौका प्रतिकूल मौसमी स्थितियों की वजह से समुद्री तूफान में फंस गई और पलट गई।

चालक दल के एक सदस्य का शव उडुपी जिले के पास कॉप तट पर मिला जबकि दो अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चालक दल के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।

क्षतिग्रस्त नौका उडुपी जिले में पादुबिदरी बीच के पास कटीपटना में मिली।

पोत को मदद देने के लिए इस नौका से मेंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने अपने एकल बिंदु नौकाबंध घाट के लिए अनुबंध किया था।

एएमआरपीएल ने एक बयान में कहा कि पोत को मदद देने वाली नौका ‘अलायंस’ को एकल बिंदु नौकाबंद केंद्र पर माल उतारने के क्रम में कंपनी की मदद के दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसमें नौ लोग सवार थे।

कंपनी का मालवहन कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया था और नौका को उसी दिन लौटना था।

हालांकि, बयान में कहा गया कि इसने शनिवार को वहां से लौटना शुरू किया और उसके सामने संकट आ गया।

भाषा

नेहा प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers