खुदाई के दौरान मिली 2 हजार साल पुरानी मुर्तियां, धातु से बने सिक्के और बर्तन | Old coins and broken sculptures of metals found excavated in Mau in Uttar Pradesh

खुदाई के दौरान मिली 2 हजार साल पुरानी मुर्तियां, धातु से बने सिक्के और बर्तन

खुदाई के दौरान मिली 2 हजार साल पुरानी मुर्तियां, धातु से बने सिक्के और बर्तन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: December 12, 2020 5:51 pm IST

मऊ: जिले के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीणों द्वारा मिट्टी खुदाई के दौरान विभिन्न धातुओं के पुराने सिक्के, टूटी मूर्तियां व बर्तनों के अवशेष पाए गए,जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा कब्ज़े में लेकर पुरातत्व विभाग को जांच के लिए सूचना दे दी गई है।

Read More: भाजपा करवा सकती है ममता बनर्जी की हत्या! TMC नेता ने सुब्रत मुखर्जी ने कही ये बात…

जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बंसल ने बताया कि मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के गढ़वा गांव में ग्रामीणों द्वारा मिट्टी की खुदाई की जा रही थी तभी अचानक अलग-अलग धातु के सिक्के पुराने बर्तन, मूर्ति आदि सामान मिले।

Read More: कर्जदाताओं को बड़ी राहत, पैसे नहीं चुका पाने पर समाधान के लिए लगा सकते हैं अर्जीः RBI

ग्रामीणों द्वारा उन सिक्कों को बटोर लिया गया जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर तत्काल उक्त सामग्रियों को कब्ज़े में लिया गया और ग्रामीणों से सिक्कों को वापस लिया गया। इस दौरान कुल 128 सिक्के बरामद किए गए।

Read More: धान खरीदी केंद्र में शहीद जवान की पत्नी से मांगे पैसे, निलंबित हुए समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर

बंसल ने बताया कि प्रथमदृष्टया सभी वस्तुएँ 1500 से 2000 वर्ष पुराने प्रतीत हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पुरातत्व निदेशालय को सूचना दे दी गई है। फिलहाल उक्त स्थल को प्रशासन ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।

Read More: भूपेश बघेल देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने दो साल में 36 में 24 घोषणाओं को पूरा कियाः विधायक विकास उपाध्याय

 
Flowers