अंडमान-निकोबार में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने | No new case of corona infection reported for second consecutive day in Andaman and Nicobar

अंडमान-निकोबार में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने

अंडमान-निकोबार में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 7, 2021/4:18 am IST

पोर्ट ब्लेयर, सात मार्च (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5,024 बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि द्वीप समूह में वर्तमान में सात मरीजों का उपचार चल रहा है और कुल 4,955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

उपचाराधीन सभी सात मरीज दक्षिण अंडमान जिले से हैं, जबकि अन्य दो जिले उत्तर और मध्य अंडमान-निकोबार कोविड-19 से मुक्त हैं।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मरने वालों की संख्या 62 बनी हुई है।

अब तक 2,78,437 नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि विमानों से आने वाले सभी यात्रियों को द्वीप समूह में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि की गई हो।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश में शुक्रवार तक कुल 8,858 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण हुआ।

बुलेटिन के अनुसार 3,061 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के 1,255 लोगों को भी टीके दिए गए।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)