पटना, 26 मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिक्किम के अपने समकक्ष प्रेम सिंह तमांग को पत्र लिखकर बुधवार को आग्रह किया कि बिहार के एक निवासी का शव, मृतक के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाए। व्यक्ति की दो दिन पहले सिक्किम में कोविड-19 से मौत हो गई थी।
सिक्किम के मुख्यमंत्री तमांग को लिखे अपने पत्र में नीतीश ने कहा कि बिहार के किशनगंज जिले के निवासी नूरुल होदा की 24 मई को कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं के बाद गंगटोक में मौत हो गयी।
मृतक के परिवार के सदस्यों की ओर से गंगटोक प्रशासन से शव सौंपने का अनुरोध किया किया गया था, पर यह अब तक स्वीकार नहीं किया गया है।
नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘यह आवश्यक है कि मृतक और उनके परिवार के सदस्यों के प्रथागत अधिकारों का सम्मान किया जाए। मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखने और शव को जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सौंपने का अनुरोध करता हूं।’’
भाषा अनवर आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
19 hours agoIllegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
20 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
21 hours ago