ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 कोरोना मरीजों की मौत, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी | Nine patients infected with Covid-19 killed in hospital fire in Turkey

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 कोरोना मरीजों की मौत, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 कोरोना मरीजों की मौत, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: December 19, 2020 1:21 pm IST

अंकारा:  तुर्की के दक्षिणी क्षेत्र में एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के बाद आग लगने से शनिवार को नौ लोगों की मौत हो गई। इस इकाई में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी।

Read More: स्थानीय उद्योगों के लिए लौह अयस्क और कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी- सीएम भूपेश

सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ ने बताया कि इस्तांबुल से दक्षिणपूर्व में लगभग 850 किलोमीटर दूर गज़ियान्तेप में निजी सांको विश्वविद्यालय अस्पताल की इकाई में आग लग गई। अस्पताल के एक बयान के अनुसार पीड़ितों की उम्र 56 से 85 वर्ष के बीच हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।

Read More: बैठक में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की जतायी इच्छा, राहुल गांधी ने कही ये बात

बयान में कहा गया है कि गहन चिकित्सा इकाई के 14 अन्य मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है। इस घटना की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट किया कि इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। गवर्नर कार्यालय ने बताया कि इकाई में तड़के चार बजकर 45 मिनट पर ऑक्सीजन उपकरण में विस्फोट हुआ और उस समय 19 मरीज मौजूद थे।

Read More: राजधानी सहित इन शहरों में आगामी 48 घंटे के भीतर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

 
Flowers