भक्तों के लिए रविवार को बंद रहेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर, प्रबंधन ने जारी किया निर्देश | New standard operating process for Jagannath Temple to remain closed on Sunday

भक्तों के लिए रविवार को बंद रहेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर, प्रबंधन ने जारी किया निर्देश

भक्तों के लिए रविवार को बंद रहेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर, प्रबंधन ने जारी किया निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: April 3, 2021 3:32 pm IST

भुवनेश्वर: कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के मद्देनजर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने शनिवार को नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। एसओपी के अनुसार 12 वीं शताब्दी का यह मंदिर आम लोगों के लिए रविवार को बंद रहेगा।

Read More: नक्सल हमले में घायल 21 जवानों को लाया गया जिला अस्पताल, राजधानी रायपुर में 7 का उपचार जारी

अधिकारियों ने बताया कि एसओपी के अनुसार श्रद्धालु सोमवार से शनिवार तक मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे और हर रविवार को मंदिर परिसर की व्यापक साफ-सफाई की जाएगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टॉक, बीते दो दिनों में लगभग 75 हजार सैंपलों की हुई जांच

एसजेटीए प्रमुख कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में सभी पक्षों के साथ एक बैठक हुयी जिसमें एसओपी में निर्धारित दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

Read More: बीजापुर हमला : घायल जवानों को निजी अस्पताल में किया गया भर्ती, जवानों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री

कुमार ने कहा, ‘‘इस बात पर चर्चा की गयी कि कोविड​​-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर एसओपी में बदलाव के लिए कई सुझाव मिले हैं।’’ उन्होंने कहा कि 23 मार्च को पुजारियों के प्रमुख निकाय छतीसा निजोग मे भी इस विषय पर चर्चा की गयी थी।

Read More: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, हर दिन बना रहा नया रिकॉर्ड, 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत

नयी एसओपी के अनुसार, रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिन मंदिर खुले रहेंगे। इसमें कोविड संबंधी उचित व्यवहार सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर रोक के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।

Read More: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई CRPF जवान की कार, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

 
Flowers