पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां शमीम अख्तर का निधन, एक महीने से थीं बीमार | Nawaz Sharif's mother dies in London

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां शमीम अख्तर का निधन, एक महीने से थीं बीमार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां शमीम अख्तर का निधन, एक महीने से थीं बीमार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: November 22, 2020 1:34 pm IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर का रविवार को लंदन में निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थीं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सूत्रों के मुताबिक बेगम अख्तर बीते एक महीने से अस्वस्थ थीं। पीएमएल-एन के उप महासचिव अताउल्लाह तरार ने कहा, “रविवार को लंदन में उन्होंने आखिरी सांस ली।” वह बीती फरवरी में लंदन गई थीं और वहां नवाज और अन्य परिजनों के साथ रह रही थीं।

Read More: रमन सिंह ने कहा CM बघेल को ‘लव जिहाद’ की डेफिनेशन नहीं मालुम, कांग्रेस का बड़ा पलटवार- BJP नेता के बच्चों ने किया अंतरधर्म विवाह

तरार ने कहा कि बेगम अख्तर के शव को सोमवार को लाहौर लाए जाने और शरीफ परिवार के जति उमरा रायविंड स्थित आवास में उनके पति मियां शरीफ की कब्र के बगल में दफनाए जाने की उम्मीद है। तरार ने कहा कि नवाज के छोटे भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को परोल पर रिहा करने और मां के जनाजे में शामिल होने की इजाजत देने के लिये संबंधित अधिकारियों के समक्ष आवेदन किया जाएगा।

Read More: निराश्रित गाय पालने वाले किसान को सरकार हर माह 900 रुपये देगी: योगी

पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को पाकिस्तान की एक अदालत ने “भगोड़ा” घोषित कर रखा है और उनके मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये वापस आने की उम्मीद नहीं है। पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई को बताया, “नवाज शव को लाहौर भेजे जाने से पहले लंदन में मां की नमाज-ए-जनाजा में शिरकत करेंगे।”

Read More: राजधानी रायपुर में नाबालिग से गैंगरेप, कार में घुमाने के बहाने ले गया था युवक, दोस्तों के साथ मिलकर बना डाला हवस का शिकार

 
Flowers