एनआईए करेगी 'एंटीलिया' के निकट विस्फोटकों से लदे वाहन के मिलने संबंधी मामले की जांच, वाहन मालिक की मौत के बाद बढ़ा जांच का दायरा | NIA will investigate the matter related to the finding of a vehicle loaded with explosives near 'Antilia'

एनआईए करेगी ‘एंटीलिया’ के निकट विस्फोटकों से लदे वाहन के मिलने संबंधी मामले की जांच, वाहन मालिक की मौत के बाद बढ़ा जांच का दायरा

एनआईए करेगी 'एंटीलिया' के निकट विस्फोटकों से लदे वाहन के मिलने संबंधी मामले की जांच, वाहन मालिक की मौत के बाद बढ़ा जांच का दायरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 8, 2021 10:41 am IST

नई दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास मिले विस्फोटक से लदे एक वाहन के मामले की जांच को अपने हाथों में ले लिया है।

Read More News: राष्ट्रपति कोविंद दौरे के दौरान मिनिस्टर इन वेटिंग बनाए जाने पर मंत्री गोपाल भार्गव ने दी सफाई, कही ये बात…  

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद इस मामले को अपने हाथों में लिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी फिर से मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

Read More: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- शिक्षा का उद्देश्य है ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना

गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी को एक ‘स्कॉर्पियो’ कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं। पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी।

वाहन के मालिक हीरेन मनसुख शुक्रवार को ठाणे में मृत पाये गये थे।

Read More News: मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया