नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सऊदी अरब से 18 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के मामले के संबंध में रियाद में काम करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान के नागौर जिले के निवासी चुना राम और एजाज खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि तीन जुलाई को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करी कर लाए जा रहे 18.5 किलोग्राम सोना बरामद होने के मामले के संबंध में एजेंसी ने राजस्थान में चार स्थानों पर तलाशी ली है।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर सोना जब्त किया था और दस लोगों को गिरफ्तार किया था।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी स्पाइस जेट के विमान से रियाद से आए थे और वे भारत में सोने की तस्करी के आपराधिक षड्यंत्र में शामिल हुए।
एनआईए के अधिकारी ने कहा कि छड़ और बिस्कुट के रूप में सोना को इमरजेंसी लाइट की बैटरियों में छिपा कर लाया गया था।
एनआईए ने भारतीय दंड संहिता और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत 22 सितंबर को पुनः मामला दर्ज किया था।
प्रवक्ता ने कहा कि चुना राम और एजाज खान अपराध करने में शामिल मुख्य षड्यंत्रकारी हैं।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जोखिम उठाने की मेरी क्षमता का अभी तक पूरा उपयोग…
32 mins agoभाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद रघुबर दास ने…
33 mins ago