रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस | NCB summons Rhea to go home and give notice, join probe

रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस

रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:01 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:01 am IST

मुंबई। रिया चक्रवर्ती पूछताछ में शामिल होने घर से रवाना हो चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का एक दल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जांच में शामिल होने का समन देने के लिए रविवार सुबह यहां उनके आवास पर पहुंचा था। जांच एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है।

पढ़ें- 90,633 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार, 1

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच में शामिल होने का समन देने के लिए एक दल उनके (रिया) घर गया है। वह दल के साथ आ सकती हैं या फिर अलग से भी आ सकती हैं।’’ एजेंसी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में दल सांताक्रूज (वेस्ट) इलाके में स्थित रिया के घर पहुंचा। दल के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी और कुछ महिला अधिकारी भी थीं।

पढ़ें- बिहार में 8 माओवादी समेत 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

दल कुछ समय के बाद लौट गया, ऐसा माना जा रहा है कि रिया आज एजेंसी के समक्ष पेश हो सकती हैं। रिया के घर से लौटने के बाद एनसीबी कार्यालय के बाहर वानखेड़े ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन्हें समन दिया है, जिसका पालन करते हुए वह आएंगी।’’ एनसीबी रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी ने कहा कि वह रिया का शौविक, मिरांडा तथा सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें।

पढ़ें- फिल्म ​अभिनेत्री ने सांसद पति पर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज करवाया …

गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी। रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे। यह बताया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए मादक पदार्थ (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे।

पढ़ें- इस शहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, 24 पिस्तौल समेत…

सावंत को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी उसे रविवार को स्थानीय अदालत में पेश कर हिरासत में भेजने की मांग कर सकती है। अब तक इस मामले में एनसीबी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि मिरांडा शौविक के कहने पर मादक पदार्थ खरीदा करता था। राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिला था।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform: