सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया | Sushant case: NCB arrests Deepesh Sawant

सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया

सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 05:12 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 5:12 pm IST

मुंबई। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलिसले में राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने कहा कि इसके साथ ही चल रही जांच के सिलसिले में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पढ़ें- बिहार में 8 माओवादी समेत 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा म…

अधिकारियों ने बताया कि सावंत से कल रात 10 बजे से पूछताछ चल रही थी और उसे मादक पदार्थ निरोधक कानून एनडीपीएस की धाराओं के तहत शनिवार रात करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘उससे पूछताछ की गयी और उसका सामना शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा तथा कैजान इब्राहिम से कराया गया।’’

पढ़ें- ICMR ने कोरोना के लिए टेस्टिंग ऑन डिमांड की इजाजत दी, जांच नीति में…

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एनडीपीएस कानून की धारा 67 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया और पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे (सावंत को) गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि उसे रविवार की पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय एस्प्लेनेड अदालत में पेश किया जाएगा।

पढ़ें- रास्ता भटके चीनी नागरिकों के लिए मसीहा बने भारतीय सेना के जवान, ऑक्…

एनसीबी के उप निदेशक (अभियान) के पी एस मल्होत्रा ने एजेंसी के दफ्तर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसका काम भी सैमुअल मिरांडा की तरह ही (ड्रग्स की) खरीद करना और संभालना था। सावंत के पास कुछ सबूत हैं जिनकी और पड़ताल की जरूरत है।’’ इससे पहले एक वरिष्ठ एनसीबी अधिकारी ने कहा था कि सावंत की भूमिका मामले में एक ‘गवाह’ की है।

पढ़ें- फिल्म ​अभिनेत्री ने सांसद पति पर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज करवाया घरेलू हिंस…

एजेंसी ने शुक्रवार को इस मामले में शौविक चक्रवर्ती (24) और राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कहा कि सात गिरफ्तार लोगों में से शौविक, मिरांडा और विलात्रा (21) एनसीबी की हिरासत में हैं। मामले में जब जांच शुरू हुई थी तो एजेंसी ने दो लोगों अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। उन्हें कथित मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform: