मुस्लिम महिलाओं को दिलाएंग बुर्के से आजादी, यह अमानवीय व्यवहार ही नहीं कुप्रथा भी: संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल | Muslim women will also be liberated from burqas: Minister Shukla

मुस्लिम महिलाओं को दिलाएंग बुर्के से आजादी, यह अमानवीय व्यवहार ही नहीं कुप्रथा भी: संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल

मुस्लिम महिलाओं को दिलाएंग बुर्के से आजादी, यह अमानवीय व्यवहार ही नहीं कुप्रथा भी: संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: March 24, 2021 11:44 am IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने “बुर्के को अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा” करार देते हुए बुधवार को कहा कि देश में तीन तलाक की तर्ज पर “मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी।” संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा,“देश में मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी।”

Read More: सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों को नक्सलियों ने पीटा, हिड़मा के निर्देश पर तर्रेम-सिलगेर मार्ग को किया बाधित

उन्होंने दावा किया, “अनेक मुस्लिम देशों में बुर्के पर पाबंदी है और यह अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा है।” उन्होंने इसके साथ ही कहा कि विकसित सोच वाले लोग न तो बुर्का पहन रहे हैं और न ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं । मंत्री शुक्ल ने मंगलवार को बलिया में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित करने व लाउडस्पीकर को हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था।

Read More: DGP डीएम अवस्थी बोले- पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही नक्सलियों की नई रणनीति, ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

अजान को लेकर अपने बयान पर शुक्ल ने कहा कि उन्होंने आम लोगों की शिकायत पर मस्जिद में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र के कारण हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है । उन्होंने कहा कि तड़के चार बजे अजान शुरू हो जाती है तथा इसके बाद चंदे के सम्बंध में चार से पांच घंटे सूचना प्रसारित की जाती है जिसके कारण उन्हें पूजा-पाठ, योग, व्यायाम व शासकीय कार्य के निर्वहन में दिक्कत आती है।

Read More: कुंभ में आने वाले सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, मुख्यमंत्री के फैसले की निंदा भी की

मंत्री ने कहा कि आम लोग डायल 112 पर कॉल कर मस्जिद में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र के कारण हो रही दिक्कत की सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को जो पत्र लिखा है, उस पर कार्रवाई होगी । शुक्ल ने कहा कि अगर उनके पत्र पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह आगे कदम उठाएंगे ।

Read More: रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहा फर्जी पत्र, प्रशासन ने अभी तक नहीं लिया कोई निर्णय