मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की हालत गंभीर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज | Muslim Personal Law Board Secretary Zafaryab Jilani in critical condition

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की हालत गंभीर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की हालत गंभीर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: May 21, 2021 1:47 pm IST

लखनऊ, 21 मई (भाषा) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता जफरयाब जिलानी की हालत अभी गंभीर परंतु नियंत्रण में है।

Read More News:  छत्तीसगढ़ में आज फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 153 मरीजों की मौत

मेदांता अस्पताल द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दावा किया गया है, ”आज प्रारंभिक जांच और सीटी स्कैन के बाद पता चला कि उनके मस्तिष्क के अगले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ था, जिसको मेदांता, लखनऊ की न्यूरो सर्जरी टीम ने सफल सर्जरी करके हटाया। उनको अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है तथा उनकी हालत अभी गंभीर परन्तु नियंत्रण में है। उनका इलाज अस्पताल के न्यूरो साइंसेज टीम के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।’’

बृहस्पतिवार को जिलानी को ब्रेन हेमरेज हो गया और उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: 1 जून से शहर में खुलेंगे बाजार, संक्रमित इलाकों में बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन, जिला कलेक्टर ने दी जानकारी

जिलानी के पुत्र नजम जफरयाब ने ‘भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे उनके पिता दफ्तर से निकल रहे थे, बारिश के कारण फिसलन होने से वह सीढ़ियों से गिर गए और सिर में चोट आने से वह बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया है कि उनके पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ है।