मुंबई, 28अक्टूबर (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और बिना वैध दस्तावेजों के देश में रहने के आरोपी बांग्लादेश के एक नागरिक को जमानत देने से इनकार कर दिया है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिजीत नंदगांवकर ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इमरान अली शेख की याचिका मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि अगर आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया जाता है तो इससे ‘‘ समाज को गलत संदेश जाएगा और अवैध तथा अनधिकृत आव्रजन की समस्या, जिससे भारत पहले ही जूझ रहा है, और बढ़ जएगी।
ये भी पढ़ें- राहत की खबर: देश में दो-तीन राज्यों को छोड़कर कोविड-19 के मामलों मे…
शेख को पहले गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ वकोला पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी ने दूसरी बार जमानत याचिका दाखिल की थी।
इससे पहले एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने उनकी याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि वह ऐसे वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहा है जो साबित करते हों कि वह भारतीय नागरिक है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, मानहानि के मामले में अदालत मे…
आरोपी ने सत्र अदालत के समक्ष अपनी दलील में दावा किया कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और उसके खिलाफ दर्ज मामला ‘‘गलत और निराधार’’ है।
उसने यह भी दावा किया कि वह मुंबई का स्थायी निवासी हैं।
अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि शेख गैरकानूनी तरीके सें बांग्लादेश से भारत आया और सरकारी अधिकारियों से वैध अनुमति लिए बगैर यहां रह रहा था।
पढ़ें- सीएम भूपेश का तंज, बोले- पिछली सरकार के विकास का अर्थ ईंट-पत्थर था, कांग्रेस के विकास का मतलब जनत…