आवासीय विद्यालय परिसर में मिली 200 से अधिक बच्चों की लाश, मची अफरातफरी | More than 200 bodies found at a Canadian school

आवासीय विद्यालय परिसर में मिली 200 से अधिक बच्चों की लाश, मची अफरातफरी

आवासीय विद्यालय परिसर में मिली 200 से अधिक बच्चों की लाश, मची अफरातफरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : May 29, 2021/3:26 pm IST

कैमलूप्स: कनाडा के एक स्कूल परिसर में 215 बच्चों के शव दफन पाए गए। इनमें कुछ तीन वर्ष तक के बच्चों के शव हैं। इस स्कूल को कभी कनाडा का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय माना जाता था। एक अधिकारी ने बताया कि जमीन भेदी रडार के सहयोग से पिछले हफ्ते शवों का पता लगाया गया।

Read More: SBI ने बदले कैश निकालने के नियम, अब 24 घंटे में निकाल पाएंगे इतनी रकम, देखें और क्या बदला

उन्होंने बताया कि और अधिक शव बरामद किए जा सकते हैं क्योंकि स्कूल परिसर में अभी और इलाकों की छानबीन की जानी है। पहले की प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘कैमलूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल में जो क्षति हुई है उसके बारे में सोच नहीं सकते।’’ ट्रूथ एंड रिकांसिलिएशन कमीशन ने पांच वर्ष पहले संस्थान में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर विस्तृत रिपोर्ट दी थी।

Read More: नमक के पानी का गरारा करने से ही पता चल जाएगा कोरोना का संक्रमण है या नहीं, नई तकनीक को ICMR ने दी मंजूरी

इसमें बताया गया कि दुर्व्यवहार एवं लापरवाही के कारण कम से कम 3200 बच्चों की मौत हो गई। इसमें बताया गया कि कैमलूप्स स्कूल में 1915 से 1963 के बीच कम से कम 51 मौत हुई थी। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रमुख जॉन होरगान ने कहा कि इस घटना का पता चलने से वह ‘‘भयभीत एवं दुखी’’ हैं। कैमलूप्स स्कूल 1890 से 1969 तक संचालित हुआ था। इसके बाद संघीय सरकार ने कैथोलिक चर्च से इसका संचालन अपने हाथों में ले लिया। यह स्कूल 1978 में बंद हो गया।

Read More: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से एक और मौत, रायपुर के एम्स में चल रहा था इलाज