संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने की संभावना | Monsoon session of Parliament likely to begin from July 19

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने की संभावना

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने की संभावना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: June 29, 2021 9:22 am IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है । सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है । आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है ।

सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले तब कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे ।

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers