मोदी का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा: नितिन राउत | Modi's seven-year rule has been detrimental to the country: Nitin Raut

मोदी का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा: नितिन राउत

मोदी का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा: नितिन राउत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: May 30, 2021 10:23 am IST

नागपुर, 30 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने रविवार को कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सात साल देश के लिए ‘घातक’ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को टूटे वादों के बोझ और बढ़ती मंहगाई से दोचार होना पड़ा है।

नागपुर उत्तर से विधायक ने कहा कि पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं जबकि डीज़ल 90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जिसका असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है। वहीं, किसानों से वादा किया गया था कि उनकी आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी लेकिन वे बीज और उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी का सामना कर रहे हैं।

राउत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि विपणन कानून और श्रम सुधार जनविरोधी हैं।

उन्होंने कहा, “केंद्र सभी मोर्चों पर विफल रहा है, चाहे वह कारोबार हो, कृषि हो, शिक्षा हो, जीडीपी हो, मंहगाई हो, अंतरराष्ट्रीय संबंध हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा है। इस सरकार ने लोगों को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके हाल पर छोड़ दिया। ”

इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिन में मोदी सरकार के खिलाफ नागपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में धरना प्रदर्शन किया।

भाषा

नोमान धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)