7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की चर्चा, कोरोना संक्रमण रोकने के बेहतर प्रयासों के लिए इस राज्य के सीएम को मिली सराहना | Modi lauds Yogi for measures taken to deal with Covid-19 in Uttar Pradesh

7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की चर्चा, कोरोना संक्रमण रोकने के बेहतर प्रयासों के लिए इस राज्य के सीएम को मिली सराहना

7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की चर्चा, कोरोना संक्रमण रोकने के बेहतर प्रयासों के लिए इस राज्य के सीएम को मिली सराहना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: September 23, 2020 8:47 pm IST

लखनऊ, 23 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से निपटने के वास्ते राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सराहना की। यह जानकारी जारी एक बयान में दी गई।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक के दौरान कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को कम करने के लिए उचित उपाय करने के लिए आदित्यनाथ और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।

read more:  कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, सियासी …

बयान में कहा गया है कि मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक प्रतिदिन 1.50 लाख और अब तक कुल 90 लाख लोगों की जांच की गई है जो देश में सभी राज्यों में सर्वाधिक है। मोदी ने कहा कि राज्य को अधिक जांच करने संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या को ‘‘न्यूनतम’’ रखने में मदद मिली।

प्रधानमंत्री ने प्रवासियों के संकट के उचित ढंग से निपटने के लिए भी योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े आबादी वाले उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में प्रवासियों की संख्या भी अधिक थी। आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में मोदी को राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति से अवगत कराया।

read more:  बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमित लोगों की संख्य…

 

 
Flowers