मोदी ने ‘मन की बात’ में की मध्यप्रदेश की बबीता राजपूत की सराहना | Modi lauds Madhya Pradesh's Babita Rajput in 'Mann Ki Baat'

मोदी ने ‘मन की बात’ में की मध्यप्रदेश की बबीता राजपूत की सराहना

मोदी ने ‘मन की बात’ में की मध्यप्रदेश की बबीता राजपूत की सराहना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: February 28, 2021 9:01 am IST

भोपाल, 28 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण करने के लिए मध्यप्रदेश के अगरौठा गांव की महिला बबीता राजपूत की अपने गांव में एक सूख चुकी झील को पुन: लबालब भरने के लिए किये गये काम की सराहना की।

आकाशवाणी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की 74वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे देश के नागरिकों को समझना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के अगरौठा गांव की बबीता राजपूत जी भी जो कर रही हैं, उससे आप सभी को प्रेरणा मिलेगी।’’

मोदी ने कहा,‘‘बबीता का गांव बुंदेलखंड में है। उनके गांव के पास की एक बहुत बड़ी झील थी जो सूख गई थी। उन्होंने गांव की ही दूसरी महिलाओं को साथ लिया और झील तक पानी से जाने के लिए एक नहर बना दी। इस नहर से बारिश का पानी सीधे झील में जाने लगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब ये झील पानी से भरी रहती है।’’

भाषा रावत

नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers