लंदन, 30 मई (भाषा) । ब्रिटेन में भारतीय-मूल के जोड़े की सगाई की अंगूठी को एक गोताखोर ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील की तलहटी से ढूंढ निकाला। इस कार्य के लिए जोड़े ने गोताखोर की सराहना की है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडमोनटोन के विकी पटेल (25) ने पिछले सप्ताह बर्मिंघम की रहने वाली रेबेका चौकरिया (26) से विंडरमियर झील के किनारे मुलाकात की और पटेल ने चौकरिया को शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद दोनों ने झील किनारे अपनी कई तस्वीरें खीचीं।
पढ़ें- इतिहास में आज, 30 मई को ही क्यों मनाया जाता है हिंद…
पटेल ने चौकरिया को सोने और हीरे की अंगूठी भी दी। दोनों 24 मई को एक बार फिर फोटो खिंचवाने के लिए उसी जगह मिले। जोड़े की तस्वीरें लिए जाने के दौरान चौकरिया की उंगली से अंगूठी फिसलकर पानी में जा गिरी। घबराए हुए जोड़े ने पहले तो फोटोग्राफर के ट्राइपोड से ही अंगूठी खोजने का प्रयास किया लेकिन वह पानी में डूबती चली गई। इस बीच, गोताखोर अंगूस होस्किंग को अपने दोस्त से जब इस घटना का पता चला तो वह अंगूठी की तलाश करने पहुंचा।
पढ़ें- चीनी लैब में बना कोरोना वायरस या चमगादड़ है कारण? च..
होस्किंग ने मीडिया से कहा, ” जैसे ही मैं झील के नीचे गया दृश्यता बेहद कम थी और मैं कुछ देख नहीं पा रहा था। वहां हर तरफ सिर्फ गाद थी। अगर आप इसमें एक सिक्का भी डालें तो वो सीधा तलहटी में जाता। भाग्य से मेटल डिटेक्टटर के जरिए 20 मिनट की तलाश के बाद अंगूठी मिल गई।”