युवक पर दिनदहाड़े पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत | Miscreants burn man with petrol, kill him

युवक पर दिनदहाड़े पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

युवक पर दिनदहाड़े पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: May 17, 2021 6:31 am IST

बलरामपुर (उप्र), 17 मई (भाषा) । बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक व्यक्ति पर कथित रूप से पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव में दो अज्ञात बदमाशों ने सुधीर कुमार सिंह (43) पर रविवार को चाकुओं से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और बाद में उस पर पेट्रोल डाल कर जला दिया।

Read More News: इन मांगों को लेकर 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, 17 मई से करेंगे प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और झुलसे सुधीर को अस्पताल लेकर गयी जहाँ डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। हालांकि सुधीर को बचाया नही जा सका और अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
Read More News: कल से शहर में शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, लेकिन ठेला-गुमटियां रहेंगे प्रतिबंधित, जानिए प्रशासन की पूरी गाइडलाइन 

पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि पचपेड़वा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read More News: ‘CGTEEKA’ पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को किया गया दूर, अब 24 घंटे की जा रही निगरानी