जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने अपने इस मॉडल के दाम 88 हजार घटाए.. देखिए | Maruti cuts eco-ambulance prices by Rs 88,000 after GST rate cut

जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने अपने इस मॉडल के दाम 88 हजार घटाए.. देखिए

जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने अपने इस मॉडल के दाम 88 हजार घटाए.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: June 18, 2021 2:03 pm IST

नई दिल्ली, 18 जून (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने ईको वैन के एम्बुलेंस संस्करण की कीमत 88,000 रुपये घटाकर 6,16,875 रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूमम कीमत) कर दी है।

पढ़ें- लाल किला, ताजमहल के साथ देशभर के स्मारकों को फिर से खोला गया, कैसे मिल रहा टि…

इस प्रकार के वाहनों पर जीएसटी में कटौती के अनुरूप दाम कम किये गये हैं। ईको एम्बुलेंस पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।

पढ़ें- 7th pay commission: हजारों शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा, जीत ली ये ल..

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘जीएसटी में कटौती के अनुसार, ईको एम्बुलेंस की एक्स-शोरूम कीमत में कमी की गयी है। दिल्ली में इसकी संशोधित कीमत 6,16,875 रुपये होगी।

पढ़ें- मनरेगा में 14 नए लोकपालों की नियुक्ति.. इनके क्षेत्र में आएंगे ये 2…

यह संशोधित कीमत अधिसूचना की तारीख 14 जून से प्रभावी है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 14 जून को कोविड संबंधित 18 उत्पादों की आपूर्ति के मामले में जीएसटी दर में कमी को अधिसूचित किया था। इसमें हैंड सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, परीक्षण किट, एम्बुलेंस और थर्मामीटर शामिल हैं।

 

 
Flowers