नाबालिग लड़की का अपहरण और बलात्कार के दोषी को 20 साल की सजा | Man sentenced to 20 years in prison for kidnapping, raping girl

नाबालिग लड़की का अपहरण और बलात्कार के दोषी को 20 साल की सजा

नाबालिग लड़की का अपहरण और बलात्कार के दोषी को 20 साल की सजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: December 18, 2020 1:30 pm IST

कोटा (राजस्थान), 18 दिसंबर (भाषा) स्थानीय अदालत ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उससे बलात्कार के 2016 के एक मामले में 40 साल के दोषी को 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। पॉक्सो अदालत ने बृहस्पतिवार को व्यक्ति को दोषी करार दिया। उसपर 30,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर की 4 बड़ी घोषणाएं.. जानें

कोटा की विशेष पॉक्सो अदालत संख्या पांच के विशेष लोक अभियोजक सुरेश वर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी महावीर ने अप्रैल, 2016 में 16 साल की नाबालिग का अपहरण किया और उससे बलात्कार किया।

पढ़ें- मिसाइलों से अधिक हो गयी है मोबाइल फोन की मारक क्षमत…

बच्ची के पिता ने 20 अप्रैल, 2016 को सुल्तानपुर थाने में उसका गुमशुदगी दर्ज करायी। शिकायत के अनुसार किशोरी 18 अप्रैल, 2016 की रात से घर से लापता थी और महावीर पर अपहरण का संदेह जताया गया था।

पढ़ें- सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने के संबंध में कोई निश्चित तारीख बताना…

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तीन महीने बाद आरोपी महावीर को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार किया गया। तीन महीने से किराए के मकान में बंधक बनाकर रखी गई बच्ची को भी बरामद कर लिया गया।

 

 
Flowers