महेश भट्ट और अमायरा दस्तूर ने लवीना लोध के आरोपों को खारिज किया | Mahesh Bhatt and Amora Dastur dismiss Lavina Lodh's allegations

महेश भट्ट और अमायरा दस्तूर ने लवीना लोध के आरोपों को खारिज किया

महेश भट्ट और अमायरा दस्तूर ने लवीना लोध के आरोपों को खारिज किया

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 04:59 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 4:59 pm IST

मुंबई। फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने अभिनेत्री एंव मॉडल लवीना लोध के उन दावों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि दोनों कथित तौर पर बॉलीवुड में मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा हैं। लोध ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि वह भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल की पत्नी हैं। उन्होंने दावा किया कि सभरवाल मादक पदार्थ खरीद कर भट्ट, दस्तूर और अभिनेत्री सपना पब्बी को उनकी आपूर्ति करता था। वीडियो में लोध ने यह भी दावा किया कि जब उसने सभरवाल से तलाक लेने की बात की तो भट्ट ने उसका उत्पीड़न भी किया।

पढ़ें- राहुल गांधी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए राज्योत्सव से जुड़ेंगे, सीएम बघेल ने दी जानकारी

वीडियो में लोध ने कहा,‘‘ अगर आप उनके नियम से नहीं चलोगे तो वह आपके जीवन में मुश्किलें पैदा करेंगे। महेश भट्ट ने बहुत से लोगों को काम से दूर रख कर उनकी जिंदगियां बर्बाद की हैं। वह एक फोन कॉल करते हैं और इंसान अपनी नौकरी खो देता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘जब से मैंने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है, वह मेरे घर में घुसने और मुझे इस घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’’

पढ़ें- 26 को बीजेपी विधायक दल की बैठक, नए कृषि कानून के वि…

इस वीडियो के सामने आने के बाद शुक्रवार देर शाम भट्ट के वकील ने एक बयान जारी किया जिसे भट्ट के बैनर ‘विशेष फिल्म्स’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला गया है। बयान में कहा गया,‘‘ लवीना लोध की ओर से जारी किए गए वीडियो के संदर्भ में, हम अपने मुवक्किल महेश भट्ट की ओर से आरोपों को खारिज करते हैं।’’ बयान में कहा गया,‘‘ ऐसे आरोप न केवल गलत हैं और मानहानि करने वाले हैं बल्कि कानून में इनके गंभीर परिणाम हैं।

पढ़ें- स्पीकर चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी…

हमारे मुवक्किल कानून के अनुरूप कदम उठाएंगे’’ वहीं दस्तूर ने भी अपने वकील के जरिए लोध के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने दावों को,‘‘ एकदम गलत, निराधार और दुर्भावनापूर्ण करार दिया।’’

 

 
Flowers