महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,361 नए मामले आए, 190 मौतें हुईं, 9,101 मरीज ठीक हुए | Maharashtra has 9,361 new covid-19 cases, 190 deaths, 9,101 patients cured

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,361 नए मामले आए, 190 मौतें हुईं, 9,101 मरीज ठीक हुए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,361 नए मामले आए, 190 मौतें हुईं, 9,101 मरीज ठीक हुए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 20, 2021 4:37 pm IST

मुंबई, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 9,361 नए मामले सामने आए और 190 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,72,781 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,961 हो गई, जबकि 9,101 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में अब ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 57,19,457 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,32 241 है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.76 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है।

रविवार को, नागपुर सहित 15 शहरों में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई।

इसी तरह राज्य के 12 जिलों से कोरोना वायरस से किसी की मौत की खबर नहीं है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई शहर में 747 नए मामले सामने आए और 19 मौतें हुईं, जिससे शहर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,20,013 हो गए और मृतक संख्या 15,298 हो गई।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers