ठाणे, 12 जुलाई (भाषा) पनवेल नगर निगम के डिप्टी मेयर जगदीश गायकवाड़ ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने यदि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम परियोजना प्रभावित लोगों के नेता दिवंगत डी बी पाटिल के नाम पर नहीं रखा तो ग्रामीण फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।
आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के नाम पर रखने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में हजारों ग्रामीणों ने पिछले महीने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सीबीडी बेलापुर में कोविड-19 प्रतिबंधों को धता बताते हुए एक मार्च निकाला था।
गायकवाड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम हवाईअड्डे पर तीन रनवे नहीं बनने देंगे। हम हवाईअड्डे को जला देंगे। हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ ‘नक्सलियों’ जैसा व्यवहार किया।
भाषा अमित उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
9 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
14 hours ago