महाराष्ट्र: ठाणे में करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Maharashtra: Two persons booked in Thane death of labourer due to electrocution

महाराष्ट्र: ठाणे में करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: ठाणे में करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: May 25, 2021 1:55 pm IST

ठाणे, 25 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई मेट्रो लाइन पर काम कर रहे 24 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत होने के एक सप्ताह बाद परियोजना स्थल के सुपरवाइजर और क्रेन ऑपरेटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नरपोली थाने के प्रभारी ने कहा कि परियोजना स्थल के सुपरवाइजर प्रवीण गिरिपुंजे (30) और क्रेन ऑपरेटर लालजीत सिंह (25) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना 18 मई की शाम हुई जब पीड़ित मोहम्मद नजरे आलम इमाम अली शेख देवजी नगर में ठाणे और भिवंडी के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-5 पर काम कर रहा था।

फोन पर बात करते हुए क्रेन चला रहे सिंह ने मशीन का बूम ऊपर उठा दिया और उसमें बैठकर काम कर रहे शेख की बिजली के तारों की चपेट में आकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)