महाराष्ट्र : ट्रेन यात्रियों पर हमला और मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार | Maharashtra: Man arrested for attacking train passengers and stealing mobile phones

महाराष्ट्र : ट्रेन यात्रियों पर हमला और मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : ट्रेन यात्रियों पर हमला और मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 17, 2021 2:46 pm IST

ठाणे, 17 जून (भाषा) महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने कथित रूप से ट्रेनों में यात्रियों पर हमला करने और मोबाइल फोन चुराने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ निरीक्षक वाल्मीकि शार्दूल ने कहा कि कल्याण रेलवे पुलिस ने बुधवार को ”फाटक” गिरोह के सरगना राजू केंगर को पकड़ा है।

उन्होंने कहा कि एक टीवी अभिनेत्री की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। अभिनेत्री ने शिकायत में कहा थी कि इस महीने की शुरुआत में एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते समय उनपर हमला किया गया था।

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी इसी तरह के सात मामलों में शामिल रहा है।

इसी तरह के एक अन्य मामले में, रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने एक यात्री का पर्स छीनने के आरोप में टिटवाला से 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ निरीक्षक गजेंद्र पाटिल ने पुलिस ने आरोपी के पास से आभूषण और मोबाइल फोन सहित 40,000 रुपये से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers