महाराष्ट्र :एमएसआरटीसी कर्मचारी संघ ने की सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग | Maharashtra: MSRTC Employees Union demands implementation of 7th Pay Commission

महाराष्ट्र :एमएसआरटीसी कर्मचारी संघ ने की सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग

महाराष्ट्र :एमएसआरटीसी कर्मचारी संघ ने की सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 1:08 pm IST

ठाणे, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों के एक संघ ने सोमवार को कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर लाभ नहीं मिलने पर वह आंदोलन शुरू करेगा।

महाराष्ट्र राज्य परिवहन कामगार सेना के अध्यक्ष हरि माली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी 53 सरकारी निगमों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा जबकि परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा है कि एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ नहीं मिलेगा।’’

माली ने कहा कि 2016-20 और 2020-2024 की अवधि के लिए वेतन समझौतों पर अब तक प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिम वेतन वृद्धि के तहत कर्मचारियों का एमएसआरटीसी पर 4,849 करोड़ रुपये का बकाया है।

माली ने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 महामारी के दौरान बसों के संचालन के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। यदि राज्य सरकार हमें सातवें वेतन आयोग का लाभ देने में विफल रहती है तो हम आंदोलन शुरू करेंगे।’’

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers