मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण मुंबई तट पर डूबे ‘बजरा पी305’ पर मौजूद लोगों को जिंदा बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता के कमान अधिकारी (कमांडिंग ऑफिसर) को मंगलवार को सम्मानित किया।
राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईएनएस कोच्चि के कैप्टन सचिन सिक्वेरा और आईएनएस कोलकाता के प्रशांत हंडू को राजभवन में राज्यपाल ने प्रशंसा प्रमाणपत्र दिए।
राज्यपाल ने ‘बजरा पी305’ पर मौजूद लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों तथा उनके दलों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
सरकारी तेल कम्पनी ‘ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन’ (ओएनजीसी) के रखरखाव का कार्य करने वाले कर्मी ‘बजरा पी305’ पर रहते हैं। चक्रवात ‘ताउते’ के कारण 17 मई को चालक दल के 261 सदस्यों के साथ बजरा और टग वरप्रदा समुद्र में डूब गया था। हादसे में 86 लोग मारे गए थे।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आईएनएस तलवार के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन पार्थ यू भट्ट कुछ पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण राज्यपाल से नहीं मिल सके।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
23 hours agoKab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
24 hours ago