महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड-19 के 1542 नए मामले, 19 और लोगों की मौत | Maharashtra: 1542 new cases of Kovid-19 in Aurangabad, 19 more deaths

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड-19 के 1542 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड-19 के 1542 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: April 1, 2021 9:54 am IST

औरंगाबाद, एक अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 1542 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि महामारी से 19 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि बुधवार को दर्ज नए मामले और संक्रमण से हुई मौत के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 82,679 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 1670 हो गया है।

उन्होंने कहा कि नए मामलों में 1090 रोगी औरंगाबाद शहर से हैं, जबकि 452 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

उन्होंने कहा कि 65,438 रोगी अभी तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,571 है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मृतकों की जो संख्या सामने आई उनमें से आठ की मौत सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई, तीन की मौत सिविल अस्पताल और आठ की निजी अस्पतालों में हुई।

औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) के आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय ने ट्विटर पर कहा कि निगम बृहद् टीकाकरण अभियान की योजना बना रहा है।

उन्होंने ट्वीट किया कि नगर प्रशासन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारी कर रहा है और उसे एक लाख टीके की खुराक मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो से तीन दिनों में टीकाकरण शुरू होगा।

भाषा नीरज नीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers