मध्यप्रदेश : कार-ट्रक में भिंडत, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर | Madhya Pradesh: Three people killed, one critically killed in car-truck

मध्यप्रदेश : कार-ट्रक में भिंडत, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

मध्यप्रदेश : कार-ट्रक में भिंडत, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: February 15, 2021 7:42 am IST

रतलाम (मप्र),15 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा-लेबड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के कार एवं ट्रक की भिंडत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

नामली पुलिस थाना प्रभारी बी एल भाभोर ने बताया कि यह हादसा नामली-पंचेड मोड के निकट हुआ।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार में सवार संग्राम सिंह (38), अभिराज सिंह (24) एवं हर्षवर्धन सिंह (30) की मौत हो गई है, जबकि पृथ्वीपाल सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गया।

भाभोर ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त ये लोग पंचेड़ से नामली लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक पलट गया।

भाभोर ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक एवं क्लीनर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा सं रावत सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers