दतिया (मप्र), एक फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने दतिया जिले स्थित बड़ोनी के तहसीलदार सुनील वर्मा को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा गरीबों को वितरित किये जा रहे राशन पात्रता पर्ची कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबित कर दिया है।
बड़ोनी नगर में रविवार को पात्रता पर्ची वितरण के दौरान तीन बार तहसीलदार सुनील वर्मा को मंच से बुलाया गया, लेकिन वह तहसीलदार होने के नाते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे, जिस पर गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंच से तहसीलदार को निलंबित करने की घोषणा कर दी।
बाद में मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘दतिया के बड़ोनी में गरीबों को राशन पात्रता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार सुनील वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’
भाषा सं रावत धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)