मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा वाहन पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल | Madhya Pradesh: One woman killed, four injured as vehicle full of oxygen cylinder overturns

मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा वाहन पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा वाहन पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: May 9, 2021 5:00 pm IST

श्योपुर (मप्र), नौ मई (भाषा) मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रहा पिकअप वाहन अचानक पिछला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे इसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और चालक सहित चार अन्य लोग घायल हो गए।

यह घटना श्योपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर गोरस-कराहाल के पास हुई।

बड़ोदा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) वीरेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मालनपुर से पिकअप वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर श्योपुर ले जाए जा रहे थे। कराहल और गोरस के बीच में वाहन का पिछला टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में दखो बाई (40) की मौत हो गई है और वाहन चालक सहित चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कराहल स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।

कुशवाह ने बताया कि हादसे के बाद सभी 24 ऑक्सीजन सिलेंडर अन्य वाहन से श्योपुर भिजवा दिए गए है।

भाषा सं रावत

जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers