पूर्वी दिल्ली में गंभीर की 'जन रसोई' में एक रुपये में परोसा जाएगा दोपहर को भोजन | Lunch at Gambhir's 'Jan Rasoi' in East Delhi for one rupee

पूर्वी दिल्ली में गंभीर की ‘जन रसोई’ में एक रुपये में परोसा जाएगा दोपहर को भोजन

पूर्वी दिल्ली में गंभीर की 'जन रसोई' में एक रुपये में परोसा जाएगा दोपहर को भोजन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: December 23, 2020 10:53 am IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) भाजापा सांसद गौतम गंभीर ‘जन रसोई’ भोजनालय शुरुआत करेंगे, जिसमें उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में जररूतमंद लोगों के एक रुपये में दोपहर का भोजन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः विद्या मितान करेंगे विधानसभा का घेराव, अपनी मांगों को लेकर 58 दिन से कर रहे हैं धरना प्रदर्शन

गंभीर ने कार्यालय ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को गांधी नगर में पहले भोजनालय की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर अशोक नगर में भी ऐसा ही भोजनालय खोला जाएगा।

गंभीर ने कहा, ”मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय हालात से परे सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करने का अधिकार है। यह देखकर अफसोस होता है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती। ”

ये भी पढ़ेंः कोरोना के बदले स्वरुप से छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट, यूके से आए लोगों को…

गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के दस विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक ‘जन रसोई’ भोजनालय खोलने की योजना बनाई है।

सांसद के कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया है, ”देश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजारों में शुमार गांधी नगर में खोली जाने वाली जन रसोई पूरी तरह आधुनिक होगी, जिसमें जररूतमंदों के एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।”

बयान के अनुसार इसमें एक समय में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते केवल 50 लोगों को ही बैठने की अनुमित दी जाएगी। दोपहर के भोजन में चावल, दालें और सब्जी दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः #IBC24AgainstDrugs: कोकीन मामले में गिरफ्तार महिला पैडलर के व्हाट्स…

बयान में कहा गया है कि इस परियोजना का वित्तपोषण गौतम गंभीर फाउंडेशन तथा सांसद के निजी संसाधनों से किया जाएगा और सरकार की मदद नहीं ली जाएगी।

 
Flowers