ऋषि कपूर को याद कर भर आईं नीतू की आंखें, लिखा- उनके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रही | Life has not been the same without Rishi Kapoor: Neetu Kapoor

ऋषि कपूर को याद कर भर आईं नीतू की आंखें, लिखा- उनके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रही

ऋषि कपूर को याद कर भर आईं नीतू की आंखें, लिखा- उनके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रही

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:45 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:45 am IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) अभिनेता ऋषि कपूर की पहली बरसी पर शुक्रवार को याद करते हुए उनकी पत्नी नीतू ने कहा कि उनके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रही। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 30 अप्रैल को कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच 5 करोड़ EPFO खाता धारकों को बड़ी राहत, अब किसी की मौत पर मिलेगा 7 लाख रुपए तक का बीमा लाभ

इंस्टाग्राम पर खुशी के दिनों की तस्वीर के साथ लिखे संदेश में नीतू ने कहा कि दिवंगत अभिनेता उनके अस्तित्व का विस्तार थे और ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा, जब वह उनकी कमी महसूस नहीं करतीं।

पढ़ें- सीएम बघेल ने कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्य एवं चिकि…

उन्होंने लिखा, ‘‘पिछले साल दुनिया के चारों ओर शोक और गम का माहौल था और संभवत: हमारे लिए यह अधिक था क्योंकि हमने उन्हें खो दिया.. कोई ऐसा दिन नहीं गया, जब हमने उनकी चर्चा या उन्हें याद नहीं किया क्योंकि वह हमारे अस्तित्व का विस्तार थे

पढ़ें- भूपेश सरकार ने दिया 25 लाख और वैक्सीन का ऑर्डर, लेक..

कई बार उनकी बुद्धिमान सलाह, उनके चुटकुलों और किस्सों को याद किया।’’ नीतू (62 वर्षीय) ने कहा कि ऋषि के जाने के बाद जिंदगी पहले जैसी नहीं रही लेकिन यह चल रही है।